पी सी वी वैक्सीन के रख रखाव को लेकर हुई कार्य शाला।
ज़िला अधिकारी ने किया कार्यशाला का शुभारंभ।
बरेली। 0 से 1 वर्ष तक के बच्चोंको निमोनिया से बचाव के लिये 29 मई से पी सी वी वैक्सीन लगाने का पूरे ज़िले में अभियान चलाया जाएगा।ये वैक्सीन 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों को लगाई जाएगी। वैक्सीनकी पहली खुराक डेढ़ माह औरदूसरी साढ़े तीनमाह के अंतर से लगाये जाएगी।आज ज़िला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह आई एम ए हाल में पी एन सी वैक्सीन के रख रखाव को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला का शुभारंभ किया ।कार्यशाला में डब्लूएच ओ और यूनिसेफ के अधिकारियों ने भाग लिया इस कार्य शाला में पीइनसी के रख रखाव और कोल्ड चैन बारे में जानकारी दीगई।पी सीवी निमोकोकाल कंजुगेट वैक्सीन से नवजात शिशुओं को निमोनिया से निजात मिलेगी ,रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश बंसल,ने निमोनिया से बचाव के उपाय बताए ,बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश अग्रवाल ने निमोनिया की वैक्सीन की उपयोगिता बपर प्रकाश डाला। कार्यकृम मे सी एम ओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त किया औऱ कार्यकृम क़ा संचालन ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने किया।