Bareilly News : थाना सिरौली पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
#bareillypolice #sspbareilly #uppolice #adgzonebareilly #dgpup
प्रेस नोट दिनांक 21.09.2023 थाना सिरौली जनपद बरेली।
थाना सिरौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.09.2023 को वांछित अभियुक्त विकास कुमार पुत्र सुरेश नि० ग्राम परसिया थाना विसौली जनपद बदायूँ सम्बन्धित मु0अ0सं0 155/23 धारा 363/366/376(2)N आईपीसी व 5L /6 पॉक्सो एक्ट को समय करीब 06.45 बजे शाहबाद बस स्टैण्ड कस्बा सिरौली से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- विकास कुमार पुत्र सुरेश नि० ग्राम परसिया थाना विसौली जनपद बदायूँ
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- 1. उ0नि0 श्री विजय पाल सिंह थाना सिरौली जनपद बरेली । 2. का0 2154 विकास पाल थाना सिरौली जनपद बरेली । 3. का0 1643 राहुल थाना सिरौली जनपद बरेली।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़