Bareilly News : थाना बारादरी बरेली पुलिस द्वारा लूट/स्नेचिंग की घटनाएं करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…
प्रेस नोट दिनांक 11.09.2022 थाना बारादरी जनपद-बरेली
बरेली। थाना बारादरी #bareillypolice द्वारा लूट/स्नेचिंग की घटनाएं करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से जेवरात, 2 हज़ार रूपये, तमंचा, कारतूस व एक अपाची बाइक बरामद
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल मार्गदर्शन में थाना बारादरी पर गठित टीम उ0नि0 श्री देवेश कुमार, हे0का0 143 विनोद कुमार, का0 43 विक्रान्त कुमार के द्वारा दौराने गश्त व चैकिंग डोहरा रोड यनिवर्सिटी गेट के पास एक अभियुक्त आकाश कुमार गौतम पुत्र विशम्बर दयाल निवासी खन्ना गोटिया थाना सीबीगंज जिला बरेली एक तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस जिन्दा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया, जिसके पास एक मोटर साइकिल अपाची यू0पी0 25 डी0एन0 1335 तथा जामा तलाशी से पहनी जीन्स की पेन्ट की बाँयी जेब एक कुन्डल पीली धातु, जिसका वजन करीब 01 ग्राम, एक चैन पीली धातु जिसका वजन करीब 12 ग्राम तथा एक मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी व 2,000 रुपये नगद बरामद हुये । पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने अपने साथी सोनू उर्फ सुमित पटेल पुत्र प्रेमपाल निवासी वैशपुर गुलडिया थाना इज्जतनगर जिला बरेली के साथ बरामद मोटर साइकिल से लूट करना बताया तथा गहन पूछताछ से बरामद पीली धातु चैन व कुन्डल दिनांक 19.08.2022 को थाना मीरगंज से एक महिला से लूटना बताया तथा थाना प्रेमनगर क्षेत्र में टीवरीनाथ मन्दिर के पास डीएवी कालोनी वाली गली में एक महिला से उसका मोबाइल फोन लूटना एवं कस्बा मिलक रामपुर में स्टेशन रोड से एक महिला की चैन छीनना कबूल किया । बरामद तमन्चा के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 894/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. आकाश कुमार गौतम पुत्र विशम्बर दयाल निवासी खन्ना गोटिया थाना सीबीगंज जिला-बरेली
बरामदगी का विवरणः- 1. एक चैन पीली धातु वजन करीब 12 ग्राम 2. एक कुन्डल पीली धातु वजन करीब 01 ग्राम 2. एक मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी 4. 2,000/- रुपये नगद 5. एक तमन्चा 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 315 बोर 6. एक मोटर साइकिल अपाची यू0पी0 25 डी0एन0 1335
आपराधिक इतिहासः- 1. मु0अ0स0 330/2022 धारा 392,411 आईपीसी थाना मीरगंज जिला बरेली, 2. मु0अ0स0 340/2022 धारा 392 आईपीसी थाना प्रेमनगर जिला बरेली, 3. मु0अ0स0 199/2022 धारा 392 आईपीसी थाना मिलक जिला रामपुर, 4. मु0अ0स0 894/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बारादरी जिला-बरेली
गिरफ्तारी करने वाली टीमः- 1. उ0नि0 श्री देवेश कुमार थाना बारादरी जिला बरेली, 2. हे0का0 143 विनोद कुमार थाना बारादरी जिला बरेली, 3. का0 43 विक्रान्त कुमार थाना बारादरी जिला-बरेली।