Bareilly news : विशेष लोक अदालत के माध्यम से कुल 29 वादों का निस्तारण किया गया
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 6 अगस्त। माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरेन्द्र बहादुर सिंह ने आज दिनांक 6 अगस्त दिन शनिवार को आर्बिट्रेशन की विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किया विशेष लोक अदालत में सभी अपर जिला जज, फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा आर्बिट्रेशन निष्पादन के लंबित वादों का निस्तारण कराया।
नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला जज श्री इफ्तेखार अहमद ने बताया कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न सत्र न्यायालयों द्वारा आर्बिट्रेशन निष्पादन के लंबित 29 वादों का निस्तारण किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि विशेष लोक अदालत में कमर्शियल न्यायालय के पीठासीन अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह ने 12 वाद, प्रभारी जिला जज श्री हरेन्द्र बहादुर सिंह ने 5 वाद, अपर जिला जज श्री कृष्ण चंद्र सिंह ने 2, नोडल अधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद ने 2, श्री अजय कुमार साही ने 1 वाद, श्रीमती प्रतिभा सक्सेना ने 4 वाद, श्री हरी प्रकाश गुप्ता ने 3 वादों का निस्तारण किया।
लोक अदालत में वादकारियों की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई, जिसमें आने वाले वादकारियों को असुविधा से बचाने के लिए तथा अन्य लंबित मामलों के संबंध में जानकारियां हेल्पडेस्क पर मौजूद पी.एल.वी. द्वारा प्रदान कराई गई। विशेष लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त न्यायिक अधिकारियों, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों, अन्य न्यायिक कर्मचारियों, पराविधिक स्वयं सेवकों तथा मीडिया कर्मियों का भी योगदान रहा।
(संपादक) (गोपाल चन्द्र अग्रवाल) (आल राइट्स मैगज़ीन)