Bareilly news:संदिग्ध परिस्तिथियों में दुपट्टे से किशोरी ने जीजा के घर लगाई फांसी
संदिग्ध परिस्तिथियों में दुपट्टे से किशोरी ने जीजा के घर लगाई फांसी
बरेली संदिग्ध परिस्तिथियों में
15 वर्षीय किशोरी ने घर के कमरे में कुंडे में दुपट्टा से फंदा डालकर फांसी लगा ली युवती 2 महीने से जीजा के घर रह रही थी किशोरी के जीजा देवेंद्र पाल अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ने गए थे देवेंद्र पाल की पत्नी आंगनवाड़ी में काम करती हैं उसी दौरान किशोरी ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली देवेंद्र पाल ने बताया लड़की गांव अंत पुर गां थाना अलीगंज की निवासी है किशोरी की बहन आंगनवाड़ी में काम करती हैं छोटा बच्चा है इसलिए अपनी साली को अपने घर 2 महीने से अपने पास शांति विहार थाना सुभाष नगर बुला लिया था देवेंद्र पाल सुभाष नगर के मोहल्ला शांति विहार में किराए के मकान में रहता है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और जांच शुरू कर दी