Bareilly News:बरेली के तहसील आंवला के व्लाक रामनगर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर अजय कुमार के निर्देश पर गांव में कैम्प लगाया
बरेली के तहसील आंवला के व्लाक रामनगर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाँव दरावनगर मे डॉक्टर अजय कुमार के निर्देश पर गांव में कैम्प लगाया
जिसमें80मरीजों को देखा गया 40 मरीजों की जांच की गई जिसमें 9पोजिटिव व 9निगेटिव जांच आयी थी टीम में डॉक्टर दिनेश कुमार यादव राहुल मिश्रा अवधेश शर्मा पुष्पेन्द्र सिंह यादव स्टाप ए एन एम रामकान्ती भी उपस्थित मौजूद रहे मरीजों की भी काफी संख्या मे भीड़ रही कैम्प लगने से आने बाली बिमारियों मे भी कमी आएगी बरेली जिले का आखिरी गांव होने से यहाँ प्राइवेट डाक्टर नहीं बैठते हैं इस बार कुछ नयी बीमारियों ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दी है जिससे तहसील आंवला क्षेत्र के सभी ग्रामीण परेशान हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी क्षेत्रों मे काफी हद तक कामयाबी हासिल की है