Bareilly News : जिला बरेली के कस्बा शेरगढ़ में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से मचा कोहराम
जिला बरेली के कस्बा शेरगढ़ वार्ड नंबर 6 में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से आग इतनी भयानक थी
की आपको देखकर पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई और मोहल्ले के रहने वाले शाहिद हसन ने मौके पर पढ़े बिस्तर को टंकी के पानी में भिगोकर सिलेंडर के ऊपर डाल दिया इसी प्रकार से आग को कंट्रोल में किया आकर आग बुझाई और पूरा सामान जलकर खाक हो गया जिसमें के 50 -60 हजार रुप0 रखे थे तकरीबन ₹100000 का नुकसान होने की संभावना है नुकसान होने की और पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल और मोहल्ले में सनसनी फैली हुई है |
रिपोर्ट रफी मंसूरी
स्थान बरेली।