Bareilly News : महंगे शोक और अय्याशी के चक्कर में बीएससी की पढ़ाई कर रहा छात्र बना लुटेरा
बरेली। महंगे शोक और अय्याशी के चक्कर में बीएससी की पढ़ाई कर रहा छात्र भी लुटेरा बन गया
और इसी लत ने धीरे-धीरे उसके और साथियों को भी यही रास्ता पकड़ा दिया। किला थाना पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लूट के 11 महंगे मोबाइल व एक लूटी गई चेन बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
बरेली के बानखाना निवासी मुनीश का बेटा दीपक निजी यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। कल थाना किला पुलिस ने उसे मोबाइल लूट करते धर दबोचा था, जबकि दूसरा बाइक लेकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने थाने लाकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो पता चला तो वह अपने गैंग के दो अन्य लोगो के साथ मिलकर मोबाइल व चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी छात्र का दूसरा साथी 15 दिन पहले ही लूट के मामले में जेल में बंद हैं। पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर लूट के 11 महंगे मोबाइल के साथ एक लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है। पुलिस ने दीपक से पूछताछ की तो पता चला कि यूनिवर्सिटी में उसकी कई गर्लफ्रेंड थी। अजमेरी व अभिषेक भी प्रेमिकाओं पर रोजाना हजारों रुपये खर्च करते थे। एक साल पहले उन्होंने पीलीभीत हाइवे पर एक महिला का महंगा मोबाइल लूटा और भाग निकले थे। पांच हजार में मोबाइल बिका तो उन्हें बड़ा आसान काम लगा।
उसने बताया कि मोबाइल लूट के दौरान एक बार रिक्शा सवार महिला को देखा तो मोबाइल से महंगी चेन लगी। जिसके बाद महिलाओं को ही निशाना बनाने लगे। पहली प्राथमिकता चेन पहने रिक्शा सवार महिला होती थी, नहीं तो मोबाइल लूट को अंजाम देते थे। अबतक गैंग ने 100 से अधिक मोबाइल लूट को अंजाम दे चुके हैं।
बाइट – दीपक , मोबाइल लूट का आरोपी
बाइट – अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी बरेली