Bareilly news : राजकीय पॉलिटेक्निक बदायूं के छात्र ने शिक्षकों से प्रताड़ित होकर खाया ज़हर !
यूपी के बदायूं में राजकीय पॉलिटेक्निक के शिक्षकों द्वारा छात्र को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, जिससे छुब्ध होकर छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत नाजुक बताई गई है !
वियो – छात्र रवि शर्मा पॉलीटेक्निक का छात्र है,उसके अनुसार वहां के दो शिक्षक पिछले एक साल से लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे हैं जिसका खुद रवि ने एक वीडियो वायरल कर इसका खुलासा किया है। आज भी छात्र रवि के साथ अभद्रता की गयी जिससे दुखी होकर छात्र ने ज़हर खा लिया, छात्र के दो साथियों द्वारा बदायूं के एक निजी अस्पताल मैं उसे भर्ती कराया है | सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व विभाग संयोजक शिवम् शंखधार भी पहुँच गए, उन्होंने कॉलेज प्रशाशन पर कठोर कार्यवाही करवाने की बात की साथ ही कहा कि किसी भी परेशानी में विद्यार्थी परिषद् हमेशा छात्रों के साथ खड़ा है किसी भी छात्र का शोषण नहीं होने दिया जायेगा नवादा पुलिस ने भी अस्पताल पहुँच कर छात्र रवि के बयान दर्ज़ किये हैं !
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट