Bareilly News : गूगल मैप से चल रही तेज रफ्तार कार नहर में गिरी

#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #गूगल_मैप

गूगल मैप से चल रही तेज रफ्तार कार नहर में गिरी

एंकर- बरेली से पीलीभीत जा रही एक कार पुल से नदी में गिरी कार का हादसा लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि गूगल मैप से चल रही तेज रफ्तार एक कार नहर में गिर गई। गनीमत रही की नहर में पानी नहीं था और कार में सवार कोई भी हताहत नहीं हुआ।

पुलिस की माने तो कार सवार लोग गूगल मैप के सहारे चल रहे थे और कटी हुई नहर का रास्ता गूगल ने सही दिखा दिया जिसके चलते कार नहर में गिर गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकलवा कर तीनों कार सवारों का मेडिकल चेकअप करवारकर उन्हें घर वापस भेज दिया है।

घटना थाना इज्जत नगर के इलाके में कलापुरा नहर की है जहां कानपुर जिले के रहने वाले दिव्यांशु अपने दो दोस्तों के साथ एक कार में सवार होकर पीलीभीत जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कार दिव्यांशु गूगल मैप के सहारे चला रहे थे।

कि रास्ते में कलापुरा गांव के पास नहर की पटरी टूटी हुई थी और कार्यचालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 15 फीट गहरी नहर में जा गिरी। गनीमत रही की घटना के वक्त नहर में पानी नहीं था और कार सुखी नहर में गिरी स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों की माने तो कार नहर में गिरते वक्त उल्टी हो गई थी। कार के पहिए ऊपर की ओर हो गए थे अगर नहर में पानी होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मौके पर हाइड्रा मशीन लेकर पहुंचे और हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला बाद में कार सवार सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण करवा कर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया तो फिलहाल बड़ा सवाल यही है की क्या आजकल गूगल मैप के सहारे चलना कितना सुरक्षित है ? वही चर्चा यह भी है कि आजकल का चालक हाईवे पर जहां टोल बचाने को लेकर शॉर्ट कट रास्ते अपनाते हैं।

साथ ही चलते समय रास्ते में रुककर किसी से बातचीत करना, रास्ता पूछना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं शायद इस तरह की छोटी-छोटी बातों को नजर अंदाज न किया जाए तो भविष्य में होने वाली किसी भी बड़ी अनहोनी को आसानी से टाला जा सकता है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: