आंवला लोकसभा की गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया यहा के सांसद , विधायक ने कोई विकास का कार्य नही किया में जब यहां से जीतूंगी बिकास की गंगा बहा दूंगी छात्र छात्राओं को स्कूल बनबाउंगी आँवला से मीरगंज जाने को रामगंगा पर पुल की आवश्यकता है गन्ना किसानों को मीरगंज गन्ना मिल को जाने में परेशानी होती है नए अस्पताल बनेंगे क्षेत्र में और यहा 24 घंटे रहूंगी क्षेत्र की समस्या का समाधान करूँगी मुस्लिम को गाली देकर हिन्दू को अपनी तरफ किया है राम मंदिर का मुद्दा हमेशा बनाया है विकास का कोई काम नही करते प्रेस वार्ता के दौरान सपा के प्रवक्ता हैदर अली , राजेश सागर , खुशनुद खान , राजेन्द्र गौतम , वी आर सागर , प्रमोद यादव , सतेन्द्र सिंह यादव , गौरव जयसवाल , आदि मौजूद रहे