Bareilly News : जनपद बरेली में संचालित विभिन्न औद्यानिक विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी
बरेली, 01 नवम्बर । विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री ओम प्रकाश वर्मा, (आई0ए0एस) द्वारा जनपद बरेली में संचालित विभिन्न औद्यानिक विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी, बैठक के पश्चात् महोदय, द्वारा राजकीय पौधशाला मझौआ हेतराम पर निर्मित हाईटेक वेजीटेबल नर्सरी का निरीक्षण किया गया एवं पौधशाला में विभागीय पौध उत्पादन एवं वृहद वृक्षारोपण के तहत उत्पादित पौधों का भी निरीक्षण किया गया।
महोदय द्वारा जनपद के आलू निकासी की समीक्षा हेतु आर0एस0पी0 शीतगृह का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय 94 प्रतिशत आलू निकासी हो चुकी थी।
विशेष सचिव महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में नामित सूक्ष्म सिंचाई फर्म को आदेशित किया कि जनपद में अधिक से अधिक सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों के लाभ के बारे में प्रचार प्रसार किया जाये जिससे अधिक से अधिक कृषक योजना का लाभ ले सकें।
विशेष सचिव महोदय द्वारा शीतगृह स्वामियों को भी निर्देशित किया कि आलू कृषकों को ड्रिप सिंचाई से होने वाले लाभों के बारे में बताया जाये जिससे अधिक से अधिक आलू के कृषक लाभ ले सकें एवं उच्चगुणवक्ता युक्त आलू उत्पादित कर सकें।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप पद्धति की स्थापना पर 80-90 प्रतिशत अनुदान एवं स्पिं्रकलर सिंचाई पद्धति की स्थापना पर 65-75 अनुदान है। कृषक योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में वांछित अभिलेख यथा- आधार कार्ड, बैक खाता संख्या, खतौनी एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
निरीक्षण के समय जिला उद्यान अधिकारी/उप निदेशक उद्यान बरेली मण्डल बरेली पुनीत कुमार पाठक, सहायक उद्यान निरीक्षक अतुल गंगवार, धवल कुमार गुप्ता एवं प्रभारी पौधशाला सुभाष चन्द्र उपस्थित रहे।
जिला उद्यान अधिकारी
बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़