Bareilly News : संदिग्ध परस्तिथियो में रिटायर्ड क्लर्क की मौत
बरेली के थाना इज़्ज़तनगर की सैनिक कालोनी निवासी 74 बर्षीय बाबूराम राजपूत 11 बजे सब्जी लेने डेलापीर सब्जी मंडी गए थे
बहा पर गिर गए किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मोके पर पहुंचे पुलिस ने बाबूराम राजपूत को। जिला अस्पातल में लेकर पहुंचे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया अज्ञात में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया किसी कालोनी बाले ने परिजनों को जानकारी दी परिजन अस्पताल पहुंचे तब पता पता चला बाबूराम राजपूत है
बाबूराम स्त्री सुधार इंटर कालेज से क्लर्क के पद से रिटायर्ड हुए थे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया