Bareilly news : आनंद आश्रम बरेली से इस्कॉन मंदिर द्वारा एक रथ यात्रा
बरेली आनंद आश्रम बरेली से इस्कॉन मंदिर द्वारा एक रथ यात्रा हरे कृष्णा हरे राम के जयकारों के साथ निकाली गई
जय रथ यात्रा आनंद आश्रम से नॉवल्टी पटेल चौक चौकी चौराया कोलारा पीर राजेंद्र नगर चौराहा स्थित बांके बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !