Bareilly News : दरगाह शाहदाना वली के दरबार पहुचा चादरों का जुलूस

बरेली शाहदाना वली के दरबार में होती हैं नापाक रुए कैद आज दिनक 9।12।18।को शाहदाना वर्ली के उर्स के दूसरे दिन की शुरुआत बाद नमाज ए फज्र मजार ए मुबारक पर संदल पेश कर सलातो सलाम की सदाएं बुलंद की गई

इसी कड़ी में दरगाह शाहदाना वली रहमतुल्ला अलैह के आस्थाने से एक चादर पीरों के पीर सरकार गौसे आजम दस्तगीर बगदाद शरीफ के लिए रवाना की गई साबरी वेलफेयर सोसायटी के सचिव इलियास सबरी के हाथों से बाद नमाजे जोहर लंगरे आम तक्सीम किया गया बाद नमाज असर महरूम अब्दुल करीम के निवास जोगी नवादा से जुलूस ए घागर उठाया गया जो दरगाह के मतवल्ली अब्दुल वाजिद खान की सरपरस्ती में दरगाह पहुंचा हाजिरी ने महफिल को गागर का शरबत वह मेवा का तबर्रुक बांटा गया इसी कड़ी में महबूब साबरी के मकान से एक चादरों का जुलूस अपने विभिन्न रास्तों से होता हुआ दरगाह पहुंचा जिस का स्वागत जफर बेग ने अपनी टीम के साथ किया रात में जलसे का प्रोग्राम हुआ जीस की सदारत शहजादे तहसीन ए मिल्लत सूफी रिजवान रजा खां खलीफा ए ताजुश्शरिया ने फरमा ई जलसे की निजामत मौलाना हजरत तौसीफ रजा नूरी ने की जिसमें दूरदराज से आए नात खांओ ने पीरों के पीर दस्तगीर सरकार गौसे आजम सरकार गरीब नवाज सरकार साबिर ए पाक सरकार वारिस ए पाक सरकार शाहदाना वर्ली की करा मतों का बयान किया व उनकी जिंदगी पर रोशनी डाली रात 1:40 बजे हुजूर मुफ्ती आजम हिंद के कुल शरीफ की फता हुई प्रोग्राम देर रात तक जारी रहा

खिदमतगार ओं में यूसुफ इब्राहिम गफूर पहलवान वसी अहमद वारसी मौलाना सुजाता खा हाजी अबरार खा जावेद खा अब्दुल सलाम नूरी शीरोज सैफ कुरैशी जर्दाब साबरी सलीम रजा हाजी नहीं वारसी अकरम वारसी हाफिज खा आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे

मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया है कि कल दिनांक 10 12 18 को बाद नमाज इशा महफिले समा का आयोजन किया जाएगा जो रात भर जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: