Bareilly news : शबे बरात की फ़ज़ीलत से रूबरू कराने को बाटे पम्पलेट-दरगाह
शबे बरात की फ़ज़ीलत से रूबरू कराने को बाटे पम्पलेट-दरगाह नासिर मियाँ के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज सय्यद ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी क़ादरी ने पम्पलेट के जरिये सारे हिंदुस्तान के मुसलमानों को शबे बरात की फ़ज़ीलत के बारे में बताया
यहां बरेली में दरगाह नासिर मियां पर हाज़री देने वालो को दरगाह खादिम सूफ़ी वसीम मियाँ साबरी व सूफी शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने शबे बरात का पैग़ाम आम किया और सभी लोगों से कहा कि मस्जिदों व घरो में इस मुबारक और बरकतों वाली रात में इबादत करें और दुआं करें हमारा मुल्क तरक़्क़ी करें और आवाम खुशहाल हो और सारी दुनिया से कोरोना जैसे तमाम बीमारियों से लोगों को निजात मिले। इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी,सलमान शम्सी,दिलशाद साबरी,रिज़वान आदि शामिल रहे।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !