Bareilly News : नाबालिक विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बरेली के थाना नबाबगंज के गांव ईद जागीर निवासी शिवानी ने घर मे मॉ की धोती से फांसी लगा ली
मृतका शिवानी के पिता मुन्नालाल ने बताया शिवानी औऱ माँ चंद्रो कली दोनो मजदूरी पर गन्ना छिलने गई थी शिवानी ने माँ से कहा चलो खाना खाने चंद्रो कली ने कहा दो फांदी रह गई इसके बाद चलते है खाना खाने इसी बात कर दोनो में कहासुनी हो गई शिवानी गुस्से में घर चली आई उसने माँ की धोती से बल्ली में फंदा डालकर फाँसी लगा ली घर मे बच्चो ने देखा शोर मचाया गांव बालो ने शिवानी को फंदे से नीचे उतारा शिवानी मौत हो चुकी पिता मुन्नालाल ने बताया शिवानी की शादी मथुरापुर खमरिया थाना क्युलड़िया में तुलाराम से की थी शादी को 5 साल हो गए 18 साल की शिवानी हो जाती तभी विदा की जाती उससे पहले शिवानी ने फांसी लगा ली गांव बालो ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया