Bareilly News : कायस्थ चेतना मंच के तत्वाधान में उपजा प्रेस क्लब में एक बैठक आयोजित की गई.
बरेली। कायस्थ चेतना मंच के तत्वाधान में उपजा प्रेस क्लब में एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सभी चित्रांश सभासद गण सादर आमंत्रित थे उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष और कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना जी ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी सभी के साथ न्याय करते हैं, वे न्याय के देवता हैं, सभी के लिए पूजनीय हैं। समाज के कार्यक्रमो में सभी को एक होना ही चाहिए।
पार्षद सतीश कातिब जी ने कहा बैनरों पर कायस्थों के मोहल्लो में वहीं के लोगों के फ़ोटो भी होने चाहिए। चमन सक्सेना जी ने कहा कि कायस्थों के लगभग आठ संस्थान हैं, सभी से एक एक बग्गी लेनी चाहिए। पार्षद सौरभ सक्सेना जी ने कहा कि अगर हमारे मोहल्ले में बीस कायस्थ परिवार हैं तो उन सभी को मैसेज होना चाहिए। पार्षद शालिनी सक्सेना जी ने कहा कायस्थों के मोहल्लों में अधिक से अधिक एडवरटाइजिंग होनी चाहिये। पार्षद फ़ोटो के अलावा लोकल प्रतिनिधि का भी फ़ोटो होना चाहिये। पार्षद संजय राय जी ने कहा कि हम पूरी तरह से शोभायात्रा में सहयोग करेंगे। बैठक में अध्यक्ष संजय सक्सेना, महासचिब अमित सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ पूजा सक्सेना, संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना उपस्थित थे, अन्त में अध्यक्ष संजय सक्सेना जी ने सभी का आभार प्रकट कर बैठक समाप्ति की घोषणा की ।