Bareilly News : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में राइफल क्लब के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु कमेटी के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इस कार्य में अपना योगदान दें ताकि बरेली राइफल क्लब का नाम प्रदेश एवं देश में उज्जवल हो सके
बरेली, 13 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज राइफल क्लब के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु कमेटी के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इस कार्य में अपना योगदान दें ताकि बरेली राइफल क्लब का नाम प्रदेश एवं देश में उज्जवल हो सके साथ ही राइफल क्लब में क्रीड़ा सचिव के रूप में श्री कमल सेन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को नामित किया गया।
बरेली राइफल क्लब द्वारा जनपद स्तर पर खिलाड़ियों को शूटिंग रेंज की सुविधाएं प्रदान किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसमें गरीबी रेखा के नीचे खिलाड़ियों को छूट प्रदान किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया जिससे सभी समाज के बालक/बालिकाओं को क्लब में शूटिंग का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें।
राइफल क्लब में बालक/बालिकाओं शस्त्र के प्रशिक्षण हेतु एक कुशल अनुभवी स्थाई कोच नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जनपद में राइफल क्लब में प्रशिक्षण एवं शूटिंग कर रहे बालक/बालिकाओं को क्लब की ओर से पहचान पत्र निर्गत किए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो रेंज तैयार/बनाई जा रही है, नगर आयुक्त द्वारा उसके विकास कार्यों का विवरण कमेटी के सामने प्रस्तुत किया गया, सभी सदस्यों द्वारा सराहना की गई तथा प्रस्ताव को उचित मानते हुए पारित किया गया। राइफल क्लब की ओर से सभी जनपद वासियों के लिए पे एंड पिले की स्कीम के अंतर्गत शस्त्रों के रख रखाव का प्रशिक्षण एवं शूटिंग से सम्बंधित मार्गदर्शन देते हुए शूटिंग की ओर उनको प्रेरित किया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, राइफल क्लब के मैम्बर्स सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन