Bareilly News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
जनपद के प्रमुख नाथ मंदिरों पर सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
जनपद के प्रमुख नाथ मंदिरों पर सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
नाथ नगरी के रूप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिवटी नाथ मंदिर पर विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 08 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली जनपद नाथ नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का आयोजन भव्य रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रमुख नाथ मंदिरों पर सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि त्रिवटी नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन गायन वंदन/भजन, स्थानीय लोकगीत, शिव विवाह की प्रस्तुति तथा मानव सेवा समिति द्वारा शिव तत्व के जीवन की उचित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, लाइट एवं पानी आदि की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि नाथ नगरी के रूप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 फरवरी, 2023 को महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिवटी नाथ मंदिर पर विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास श्री जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी.पाण्डेय, एस.पी. सिटी श्री राहुल भाटी, उपायुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, अधिशासी अभियन्ता निर्माण निगम श्री नारायण सिंह सहित समस्त मंदिरों के महांत उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन