Bareilly News : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित वृहद अभियान मेरी माटी-मेरा देश
#डॉ०_अरुण_कुमार_सक्सेना #मेरी_माटी_मेरा_देश #मिट्टी_को_नमन_वीरों_का_वंदन
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित वृहद अभियान मेरी माटी-मेरा देश के तहत “मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन” कार्यक्रम के अंतर्गत आज शहर विधानसभा के आलमगिरी गंज में ‘ अमृत कलश’ में घर घर जाकर मिट्टी,चावल संग्रह किया। इस अवसर पर पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी, देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की प्रेरणा से यह अभियान देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अप्रतिम अवसर है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़