Bareilly news : शहर से काम करके लौट रहे व्यक्ति को इको सवार बदमाशों ने लूटा और बेरहमी से पीटा
जिला बरेली में इको सवार बदमाशों ने नरेश सिंह पुत्र लीलाधर जो नवाबगंज के ग्राम रिछोला किफ़ायततुल्ला के निवासी हैं जो हाल ही में नवाबगंज के मोहल्ला राधा रानी कॉलोनी के पास रहते हैं ।
नरेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया वह बरेली की एक फैक्ट्री से रात 8 बजे काम करके लौट रहा था। तभी बाजार ढाबे के पास एक इको गाड़ी नरेश को बिठा लिया उस गाड़ी में 5 लोग पहले से ही सवार थे जिसमें नरेश कुमार बैठ गया आगे जाने के बाद थाना क्षेत्र हाफिजगंज के सिथरा चौक पर पेट्रोल पंप के पास के सुनसान रोड पर ले गए और उसके साथ मारपीट की और अवैध तमंचे की नोंक पर उसके साथ लूट जैसी घटना को अंजाम दे दिया पीड़ित व्यक्ति ने बताया उसके पास एक रियल मी का मोबाइल था जो बदमाश लेकर भाग गए और ढाई सौ रुपए भी जबरन छीन लिए। लहुलुहान हालत में घायल नरेश कुमार थाना हाफिजगंज पहुंचा और पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !