Bareilly News : बड़ी संख्या में गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने आज नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के फरार बड़ी संख्या में वारंटीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस ने आज नगर क्षेत्र के 20 और ग्रामीण क्षेत्र के 44 गैर जमानती वारंट वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसके तहत फरीदपुर और आंवला से सात -सात, बारादरी थाना क्षेत्र से 3, सुभाष नगर थाने से सात भोजीपुरा से 7 शीशगढ़ और मीरगंज से चार शाही से तीन बिशारतगंज और फतेहगंज पूर्वी से दो, सिरौली से एक, फतेहगंज पश्चिमी से एक, बहेड़ी से एक भारत और देव रनिया हाफिज गंज से एक-एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन