Bareilly News:कचहरी स्थित शराब गोदाम वाली रोड पर दो दुकानों पर लगी भीषण आग हुआ सामान जलकर खाक | ALL RIGHTS

Bareilly News:कचहरी स्थित शराब गोदाम वाली रोड पर दो दुकानों पर लगी भीषण आग हुआ सामान जलकर खाक

कचहरी स्थित शराब गोदाम वाली रोड पर दो दुकानों पर लगी भीषण आग हुआ सामान जलकर खाक
बरेली कल रात्रि किसी अनजान व्यक्ति ने माचिस से कागज जलाकर खोखे पर फेंक दिया जिससे पन्नी ने आग पकड़ ली साथ में ही एक एक दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया दुकान के स्वामी सुशील कुमार ने बताया मेरी पान का खोखा है जोकि बार भवन कचहरी पर स्थित है मैं कल रात्रि खोखा बंद कर कर घर चला गया था सुबह 3:00 बजे सीता पुलिस द्वारा मुझे बताया गया जब मैं खोखे पर पहुंचा तो मैंने देखा मेरा खोखे में रखा सारा सामान जल चुका था मेरा नुकसान ₹15000 का हो गया है वहीं दूसरी ओर मेरी साथ वाली दुकान पर भी मनोज की है मनोज की भी दुकान पर ₹10000 का नुकसान हुआ है इसकी सूचना थाना कोतवाली में दे दी गई है