Bareilly News: सिलेंडर से लगी आग एक की मौत
सिलेंडर से लगी आग एक की मौत
बरेली के थाना फरीदपुर के गांव किरतपुर निवासी 30 बर्षीय रामसेवक पुत्र पहलवान सिंह अपने घर मे खाना बनाते समय सिलेंडर से आग लग गई रामसेवक आग की चपेट में आने से पूरा जल गया रामसेवक की पत्नी गिरीसा देवी और बच्चे शाहजहापुर के गांव मनपुरा शादी में गये हुए थे रामसेवक घर मे अकेला था खाना बना रहा था गांव बालो की मदद से आग पर काबू पाया घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई