Bareilly News:घर में लगी आग महिला पहुंची एसएसपी दरबार
बरेली नरगिस पत्नी अफरोज अली निवासी चंद्रपुर जो ज्ञान सीबी गंज बरेली की निवासी है
मेरे पति से मेरी मुकदमे दारी चल रही है आज दिन 2 एक 2020 को मेरी कोर्ट में तारीख थी मेरे पति ने कचहरी पर मुझे जान से मारने की धमकी दी घर में घुसकर पति अफरोज अली जेठ प्रवेश अली अफरोज का मामा कलीम चंद्रपुर मंसूर अली चांद बाबू निवासी चंद्रपुर मेरे घर में घुसकर मारपीट की और मेरे घर में आग लगा दी मेरे सारे कागजात कोर्ट के सारे कागजात पैसे जलाकर रख दिए इसी की शिकायत मैंने एसएससी बरेली से की है.