Bareilly News : छात्रों से भरी चलती बस बनी आग का गोला – देखें वीडियो
बरेली। निजी बस के चालक ने तमाम छात्रों की जिंदगी खतरे में डाल दी। घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 24 की है जहाँ एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से भरी बस ने हाइवे पर बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक में टक्कर मारने के बाद बस चालक ने बस रोकी नहीं बल्कि बस को भगा कर ले गया लेकिन बाइक बस में ही फंस गई जिसके कारण बस में आग लग गई। बस में सवार छात्रों ने किसी तरह से बस से कूद कर अपनी जान बचाई। वही आग लगने के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया।
आग का गोला बनी बस
बस में आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई और छात्रों ने किसी तरह से बस से कूद कर जान बचाई और बस देखते देखते आग का गोला बन गई। वही बस में आग लगने पर हाइवे पर एक तरफ का ट्रेफिक रोक दिया गया और दमकल को आग बुझाने के लिए बुलाया। गया। बताया जा रहा है बस में आग लगने के बाद ड्राइवर छात्रों की जिंदगी खतरे में डाल कर फरार हो गया। बस बरेली से शाजहांपुर जा रही थी।