Bareilly News : पेड़ काटने को लेकर दो पक्षो में मारपीट एक दर्जन घायल
बरेली के थाना केंट के गांव ठिरिया निजावत खा में लिप्टिस के पेड़ काटने को लेकर जमकर चले लाठी डंडे दोनो तरफ से एक दर्जन घायल हो गए
नन्ने हुसैन सैफई पेड़ काटने गए थे बाबू ने विरोध किया इसी बात को लेकर मारपीट हो गई जमकर लाठी डंडे चले पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया निसमे दो की बाबू , रिफाकत की हालत नाजुक बनी हुई है पहले पक्ष में नन्ने हुसेन सेफ , नईम सेफ, वसीम सैफी , मुन्ने सैफी , इकबाल सैफी औऱ दूसरे पक्ष की तरफ से तसब्बुर , बाबू , सभासद रिफाकत अली , पूर्व सभासद किस्मत अली , आदि घायल हुए है