Bareilly News-जमात के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पहुच कर वसीम रिज़वी के खिलाफ़ ज्ञापन सौंपा !
प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।
दिनाँक 15-03-2021
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) के निर्देशानुसार जमात का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुच कर वसीम रिज़वी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की अतः वसीम रिज़वी के विरुद्ध सेक्शन 153 ए , 153 बी , 295 ए , व 505 की धारा में मुकदमा दर्ज कर रा.सु.का. के तहत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाह की अपील की
प्रतिनिधि मंडल मे सय्यद अज़ीमउददीन, मोइन खान, अब्दुल्लाह खान, मोइन अख्तर, शादाब क़ुरैशी, अराफात कुरेशी आदि शामिल रहे ।
जारीकर्ता
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा, हेड आफिस, बरेली शरीफ़
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !