Bareilly News :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मीरगंज व बरेली में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ
बरेली । जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील मीरगंज व बरेली तहसील में में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 81 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर कुल 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करें कोई भी शिकायत पेन्डिग में न रहे। उन्होने कहा कि आईजीआरएस में जो शिकायत आयी है उनका तत्काल निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि नये राशन कार्ड प्राप्त हो गये है उन्हे तत्काल वितरित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग एवं विद्युत विभाग की अधिक शिकायत आयी है जिसके लिये सुधार लाने के निर्देश दिये।
समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, सीओ मीरगंज जगमोहन सिंह, डीपीओ युगल किशोर सांगुडी, तहसीलदार राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।