Bareilly news : फरीदपुर से बाबा अमरनाथ के लिए शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना
बरेली के फरीदपुर से मंगलवार को शिव भक्तों का जत्था बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए हुआ रवाना।
खबर विस्तार से सभी शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए काफी उत्सुक नजर आए सभी श्रद्धालु फरीदपुर के स्टेशन रोड से होते हुए बक्सरिया मंदिर साहूकारा होते हुए सत्संग भवन से बस द्वारा रामपुर पहुंचकर वहां से ट्रेन द्वारा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाएंगे इस मौके पर आचार्य संजीव कुमार मिश्रा , संजीव गुप्ता संजू भैया , संजीव यादव , दन्नु भैया , सत्यपाल सिंह फौजी , विशाल गौड , तुषार अग्रवाल , प्रियांशु गौड ,भगवान दास मौर्या , शिवकुमार , चिराग गुप्ता , हरिराम जेड , डॉक्टर भूपेंद्र सिंह यादव , विपिन पांडेय , मनोज पांडेय , अवधेश शर्मा , आशीष जयसवाल , अवनीश सिंह,अनिल गुप्ता, बनवारी मौर्या शीशगढ़ , कपिल वर्मा , महेश गुप्ता , रविंद्र प्रधान , शालू मिश्रा पूर्व प्रधान , उज्जवल अग्रवाल अग्रवाल सोमेंद्र यादव आदि शिव भक्त बाबा बर्फानी के लिए रवाना हुए ।