Bareilly News : 9 वीं क्लास के छात्र की गोली मारकर हत्या
बरेली । दोस्त से कॉपी लेने गए छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई
सुबह उसकी लाश कस्बे में राइस मिल के पास से बरामद हुई । मौके पर पहंची पलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी । परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश होने से इनकार किया है । पुलिस छात्र के दोस्तों से पूछताछ कर रही है । देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा कस्बे
का रहने वाला नजीम उर्फ नजीब पुत्र अफीक गांव के ही एक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था । नजीम रविवार की शाम घर से दोस्त के पास कॉपी लेने की बात कहकर निकला था जिसके बाद वह पूरी रात वापस नहीं लौटा । सुबह खोजबीन दौरान कस्बे के बाहर राइस मिल के पास नजीम की लाश मिली । मृतक के माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई है । जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि नजीम को पहले बेरहमी से पीटा गया है । उसके बाद उसको गोली मारी गई । उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया । मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की की रंजिश होने से इनकार किया । पुलिस ने छात्र के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है ।