Bareilly News : नवरात्रे में 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा
बरेली। नवरात्रे 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का लें आनंद ” आश्रम ” में
बरेली । इस बार मां भगवती के भक्त नवरात्रों में आनंद आश्रम में आनन्द ले सकेंगे भागवत का जो इस 29 तारीख़ से आगामी 9 दिन तक सम्पन्न होगी । विदित है कि राजलक्ष्मी ट्रस्ट जोकि धार्मिक आयोजनों में सदा अग्रणी रहता है इस नवरात्रों में नव दिवसीय भागवत देवी कथा कराने जा रहा है जो श्री नव दुर्गा आयोजन समिति के बैनर तले होगा कथा का आयोजन इस 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2019 तक होगा , कल प्रथम दिन इस कथा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह ओळख के करकमलों के द्वारा होगा । इस कथा के समापन के बाद रोज़ाना सायं सामूहिक फलाहार का भी प्रबन्ध होगा । कल कथा के शुभारंभ से पूर्व एक कलश यात्रा का भी आयोजन होगा ये कलश यात्रा दोपहर 2 बजे से अग्रसेन पार्क से प्रारंभ होकर आनंद आश्रम आएगी । इसके उपरांत ही कथा आयोजित होगी । आज हुई एक प्रेस वार्ता में ट्रस्ट और समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को ये जानकारी दी