Bareilly news : रोडवेज़ चालक सहित 8 ज़हर खुरानी गिरोह के शिकार लूटा सामान
बरेली (अशोक गुप्ता )- हर साल कोई भी त्यौहार आता जहर खुरानी सक्रिय हो जाता है जहर खुरानी के शिकार जिला अस्पताल में महीने में लगभग 20 लोग भर्ती होते है
जैसे ही होली का त्यौहार सामने आते ही जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है । एक ही रात में गिरोह के सदस्यों ने छह लोगों को ट्रेन के अंदर नशीला पदार्थ खिलाकर उनका सामान लूट लिया । विहार को जा रहे थे जिसमे मुन्ना कुमार पुत्र शिवजी शाह , रमा कांत पुत्र लोकराम ,संजय राम , दुखी राम , सुधीर कुमार पुत्र सनेन्द्र , राजू पुत्र परलाद , नसरुद्दीन पुत्र शेखावत यह सभी ट्रेन के अंदर शिकार हुए जीआरपी पुलिस को सूचना मिली इन सब को ट्रेन में तलाश करके सभी 6 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । एक महिला को महेश पुरा के पास से लाया गया और एक रोडवेज चालक को सेटेलाइट पर बेहोश की हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । गिरोह का शिकार हुए लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए दिखाई दे रहे है । बरेली रेलवे जंक्शन के पास बने कई चाय होटल वालों के पास जहर खुरानी सदस्यों का आना जाना रहता है । बाहरी लोगों को बातों के प्रभाव में लेकर खाने की वस्तुओं में नशीला पदार्थ का सेवन आसानी से करवा देते है इसके कुछ देर बाद ही बेहोश होने लगता है । इसके बाद गिरोह के सदस्य सारा सामान समेटकर निकल जाते है । रोडवेज के पास खान पान दुकानदार भी संदेह में पुराना रोडवेज हो या सेटेलाइट पुलिस रहती है अनजान के पास बनी दुकान दार भी संदेह के घेरे में है यहां पर दुकानदार बाहरी लोगों से अपने बातों के प्रभाव में सब कुछ जानकारी लेने के बाद उनका सामान सामान उठाकर रफूचक्कर हो जाते है और यात्री को जिंदगी मौत से जूझने के लिए छोड़ देते है । जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है । कभी रोडवेज तो कभी सेटेलाइट या रेलवे जंक्शन से हर दिन यात्रियों को नशीला पदार्थ का सेवन कराने के बाद उनकी जमा पूंजी का लूटकर फरार हो जाते है । रोडवेज पर मिलने के बाद पुलिस उनको बखूबी जिला अस्पताल में भर्ती कराकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाती है । इसके बाद कभी ये नहीं देखा जाता है आखिरकार गिरोह के पीछे सरगना कौन है ।