Bareilly News : भारत मे हर साल 8 लाख मौते कैंसर के कारण
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताए कैंसर से बचाव और निदान के तरीक़े।
बरेली। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल देहली के सर्जीकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक नारंग ने बताया कि भारत मे हर साल 8 लाख लोग अपनी जान कैंसर से गवा देते है , कैंसर से बचाव के लिये जीवन शैली में बदलाव ज़रूरी है, तम्बाकू, शराब, और धूम्रपान इसके मुख्य कारण है ,इस बीमारी से परिवार पर एक बोझ बढ़ जाता है । इस घातक बीमारी से निबटने कर लिये मैक्स हॉस्पिटल देहली ने शुरुआती चरणों मे इलाज़ और निदान की पहल की है बरेली में कैंसर पीड़ितों को अब मैक्स अस्प्ताल की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, डॉक्टर दीपक कैंसर पीड़ितों का ऑपरेशन करेंगे , मैक्स हेल्थ केअर के पास 14 हॉस्पिटल का नेटवर्क है , कैंसर पीड़ितों की सर्जरी, रेडियोथेरेपी, केमो थेरेपी, हार्मोनल और इम्मुनिथेरपी, आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, उन्होंने लोगो को सलाह दी कि इसके इलाज में देरी न करे, इस अवसर पर डॉक्टर ऋतु भूटानी ने कैंसर के बारे में विस्तार से बताया और मैक्स हॉस्पिटल की सुविधाओं की जानकारी दी।