Bareilly news : एक किलो मादक पदार्थ और अवैध असलहे बरामद कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार ।
बरेली की थाना सीबी गंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , पुलिस ने लगभग एक किलो मादक पदार्थ के साथ बड़ी मात्रा में में अबैध असलहे बरामद कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार ।
बरेली क्षेत्र में बढ़ती मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सतर्क हुई पुलिस ने मुहिम चलाकर ,आज फिर थाना सीबी गंज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी , थाना क्षेत्र के ही सरायतल्फ़ी के चार ,थाना किला क्षेत्र के एक व थाना सुभाष नगर के दो लोगों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ 905 ग्राम चरस व तीन तमंचे व कारतूस व 6050 रुपये नकद सहीत धर दबोचा , आचार संहिता लागू होने के दौरान स्टार्क हुई बरेली पुलिस के जवानों ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही की मौके से माल बरामद किया , इस कार्यवाही में उक्त थाना सीबी गंज के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ,जावेद अली ,सतेंद्र सिंह ,हेडकास्टेविल अमीचंद ,कॉन्स्टेबिल राहुल ,अरुण , दीपक,प्रमोद , अजय ,दीपक ,अंजली ,सुरेंद्र आदि शामिल रहे ,इस कार्यवाही में सफलता पाई पुलिस टीम को आला अधिकारियों ने बधाई दी ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !