Bareilly News- बुधवार को नगर विधायक द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण कैम्प में सभी स्थानों पर 635 लोगों ने सफ़लतापूर्वक टीकाकरण कराया !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – बुधवार को नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार के कार्यालय पर लगे कोरोना टीकाकरण कैम्प में 212 लोगों ने टीकाकरण कराया
एवं डॉ. सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलिज में लगे दूसरा कैम्प में 15 से 18 वर्ष के 90 बच्चों ने
तथा तीसरा कैम्प पस्तौर में 175 चौथा कैम्प जौहर पुर में 158 कुल मिलाकर चारों कैम्पो में 635 लोगों ने अपना टीकाकरण सफ़लतापूर्वक कराया
एवं लोगों से आभान किया कि ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण कराए विशेष करके बच्चों का भी जल्द से जल्द टीकाकरण कराये।