Bareilly News : 63 प्लास्टिक के कट्टो में डोडा, दो तमंचे और दो कारतूस सहित तीन गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
तीनों तस्करों के पास से 63 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं।पुलिस तीनों तस्करों को मादक पदार्थ की तस्करी करने के जुर्म में जेल भेज रही है।
बरेली के थाना सुभाष नगर के एसएचओ रात के वक्त में गश्त कर रहे थे।उसी दौरान एक छोटा हाथी गुजर कर जा रहा था।एसएचओ सुभाष नगर ने शक होने पर उस गाड़ी को रुकवा कर चेक किया। गाड़ी की चेकिंग करने पर पता चला उसके अंदर 63 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा भरा हुआ था।गाड़ी के अंदर तीन तस्कर सवार थे।तीनों तस्करों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं।
बाइट – रविंद्र कुमार एसपी सिटी
V/O 2
पुलिस ने तीनों तस्करों की कुंडली खंगालना शुरू कर दी,तो पता चला तीनों तस्कर अनवर शाहिद और आफताब थाना सुभाष नगर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।इनमें से दो तस्करों अनवर और आफताब पर पहले भी सुभाष नगर थाने में मुकदमे दर्ज हैं। बरामद डोंडे की कीमत 8 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस तीनों तस्करों को मादक पदार्थ की तस्करी करने के जुर्म में जेल भेज रही है।
बाइट-रविंद्र कुमार एसपी सिटी।