Bareilly News : 6 बच्चो की मॉ ने प्रेमी संग खुद को लगाई आग दोनो की मौत
बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र नि0 ग्राम सतुईया खुर्द में राजेश्वरी पत्नी रामचन्द्र बढई उम्र करीब 35 वर्ष जिसके 06 बच्चे है
व शादी को करीब 18 वर्ष हो चुके है। रामचन्द्र पुत्र स्व0 जागनलाल उम्र करीब 40 वर्ष जोकि दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। राजेश्वरी के मकान के बराबर में अनिल शर्मा बढ़ई पुत्र हरिशंकर उम्र करीब 22 वर्ष का मकान है। जोकि बिजली का काम करता है। दोनों के बीच 2,3 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दि0 10-08-19 को राजेश्वरी ने थाना नवाबगंज पर एक प्रार्थना पत्र लेकर आई तथा घटना 09-08-19 की बताते हुए रात 22:00 बजे की बताते हुए। अनिल के विरूद्ध मु0अ0सं0- 381/19 धारा-376,511,506 भादवि मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना हल्का विवेचक उ0नि0 विरेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। महिला के 164 के बयान कराने …