Bareilly news : बाग के बंटवारे को लेकर भाइयों में मारपीट 6 घायल
बरेली थाना सीबीगंज के गांव चंदपुर काजियान निवासी इरफान हुसैन और उसका भाई इकरार हुसैन दो भाई हैं इनका एक बाग है
जो उनकी मां सद्दीकन के नाम है दोनों भाई बाग के बंटवारे को लेकर आज सुबह मारपीट हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए इरफान की तरफ से उनकी पत्नी परवीन बेटी हसीन बानो , नूर बानो दूसरे पक्ष की तरफ से इकरार हुसैन और उनकी मां सद्दीकन घायल हो गई घायलों ने थाना सीबीगंज में तहरीर दी पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।