Bareilly news : नाली का कूड़ा निकालने को लेकर मारपीट 6 घायल
बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव शाहपुर बनियान निवासी सर्वेश की पत्नी फूला देवी ने अपने दरवाजे से निकल रही नाली का कूड़ा बाहर निकाला
उसी दौरान पड़ोस में रहने बाले सूरजपाल ने विरोध किया विरोध करने के बाद मारपीट शुरू हो गई । कुंवर पाल भीमसेन वीरपाल सूरज ने हमला कर दिया । जिसमें सर्वेश प्रेमचंद फूला देवी , सोनी , शिवानी काजल घायल हो गए घायलों कक पुलिस ने मेडिकल कराया ।
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !