Bareilly News : रेड लाइट जन्प करते हुए व् ओवर स्पीडिंग में 59 चालान किए गए।
आज दिनाक 18.12.23 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 मैं रिटो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए और गलत दिशा में वहां चलाते हुए एवं रेड लाइट जन्प करते हुए व् ओवर स्पीडिंग में 59 चालान किए गए।
इस कारवाही मैं पीटीओ आरिफ खान, पीटीओ मुन्नालाल रहे एवम सैटेलाइट वर्सिज स्टेशन पर ड्राइवर का निशुल्क नित परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें चार ड्राइवर की आंखें कमजोर निकली उन्हें चश्मा बनवाने की सलाह दी गई
दिनांक 14 12 2023 को आयुक्त महोदिया बरेली मंडल बरेली के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अनाधिकृत बसों एवं ओवरलोड के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें 02 बसों के चालान किए गए, 25 ओवरलोड वाहनों को चालान किया गया जिसमें तीन वाहनों को बंद किया गया इस कार्रवाई में श्री संदीप कुमार जायसवाल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन पीटीओ आरिफ खां, पीटीओ मुन्नालाल उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन