Bareilly News : श्रद्धा भावना से मनाया गया प्रथम गुरु का 549 वां प्रकाश पर्व
बरेली शहर भर की सिक्ख संगत के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 549वां प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम एवं शरदा से मनाया मुख्य दीवान बिशप इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सजाया गया।
जहां बृहस्पतिवार रात को भी किर्तन दरबार का आयोजन किया गया था। शुक्रवार प्रातः 8:00 बजे गुरुद्वारा सिविल लाइन से गुरबाणी सेवा सोसायटी के तत्वावधान में सैकड़ों संगत ने मिलकर कीर्तन करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी लेकर शोभा यात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल पर आय। और गुरु साहब को स्टेज पर त्यार की गई पालकी साहिब में सुशोभित किया। उसके बाद भाई मनदीप सिंह के साथ छोटे-छोटे बच्चों से कीर्तन आसा की वार से कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात रागी प्रभजोत सिंह, मनिंदर सिंह, बलवंत सिंह, जोगा सिंह के अलावा चंडीगढ़ से आए बलवीर सिंह, सहारनपुर के गुरमीत सिंह एवं श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए किशन सिंह ने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा संगत को निहाल कर दिया लगभग सभी ने श्री गुरु नानक देव जी के ऊपर रचित शब्दों को गायन किया एवं गुरु नानक देव जी के द्वारा बताए गए मार्गों को कथा द्वारा सभी श्रद्धालुओं ने विचार श्रवण किया । कार्यक्रम में आईएमए द्वारा रक्तदान शिविर, सिख मशीनरी द्वारा पुस्तकों का स्टाइल, पंजाब एंड सिंद बैंक द्वारा चाय का स्टाल, माता भाग कौर ग्रुप द्वारा कंपटीशन स्टाल लगाए गए। बच्चों ने भी गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देकर इनाम प्राप्त किए इसी के साथ कार्यक्रम में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, राजेश अग्रवाल जी के बेटे, प्रवीण सिंह ऐरन, सुप्रिया ऐरन सहित कई सभासद एवं नेताओं ने पहुंचकर गुरु साहब का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं संगत के साथ लंगर प्रसाद ग्रहण किया।