Bareilly News : 31 दिसंबर तक निर्माण पूरा न करने पर तीन एजेंसियों पर लगेगी 50 लाख पेनाल्टी-कमिश्नर
बरेली। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की कमिश्नर ने गुरुवार को समीक्षा की। स्मार्ट सिटी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में कमिश्नर ने कार्यदाई एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की डेटलाइन 31 दिसंबर तक है। 31 दिसंबर तक निर्माण पूरा न करने वाली तीन बड़ी एजेंसियों पर 50 लाख की पेनाल्टी लगेगी।
65 में 60 प्रोजेक्ट हो चुके पूरे, अधूरे पांच प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट
कमिश्नर ने बैठक में अधिकारियों से कुतुबखाना फ्लाईओवर स्काईवॉक, लाइट एंड साउंड शो, इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के तहत शहर में लगने वाले अतिरिक्त सीसीटीवी, अर्बन हाट समेत कई प्रोजेक्ट की समीक्षा की।
स्काई वॉक के निर्माण में देरी पर 2 लाख की पेनाल्टी, लाखों का और जुर्माना लगाने की तैयारी
सीसीटीवी लगाने में लापरवाही पर हनीवेल पर भी लगेगा जुर्माना
रोज हो रहे 20 हजार चालान, ट्रैफिक पुलिस भेज रही 250
कुतुबखाना फ्लाईओवर बनाने वाली मंटेना पर भी लगेगा लाखों का जुर्माना
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन