Bareilly news : 46वां दो रोजा उर्स का कुल शरीफ के साथ हुआ समापान
नवदिया कस्साब में चल रहे दादा पीर सय्यद अब्दुल हयी चटगांव बंगाल वालों का 46वां दो रोजा उर्स का कुल शरीफ के साथ हुआ समापान ।
ज़ि ला बरेली के नवाबगंज क्षेत्र नवदिया कस्साब में चल रहे दादा पीर सय्यद अब्दुल हयी चटगांव बंगाल वालों का दो रोजा उर्स का कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ समापन हो गया । कुल शरीफ में खानकाह हसनी मक़सूदी जहांगीरी के सज्जादा नशीन सूफी शाकिर मियां हुजूर ने मुल्क की तरक्की व अमनों शुकून की दुआ फरमाई । कुल शरीफ के बाद सभी को लंगर तक़सीम किया गया , उर्स में शिरकत करने पहुंचे लोगों ने बताया कि यह उर्स 46वां उर्स मनाया जा रहा है । इस दौरान सूफी शराफत हुसैन , अल्तमस अंसारी समेत काफी तादात में अक़ीदतमंदों ने शिरकत की ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !