Bareilly news : कोरना के डर से हफ्ते भर में 400 शादियां टली
बरेली कोविड प्रोटोकाल का पालन ना करने का नतीजा आ रहा सामने, कोराना के बढ़ते केस और मेहमानों की सीमित संख्या का शादियों मैं पड़ा असर
एडवांस वापस मांगने पर जगह-जगह हो रहे हैं विवाद फिर से बिगड़ रहे हैं हालात लगातार कैंसल हो रही शादियां कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही एक बार फिर से शादियां रद्द होने लगी है शादियां रद्द होने का कारण शादी समारोह पर लगातार बढ़ते प्रतिबंध भी हैं लगभग 400 शादी रद्द होने के बाद अब वेंकट हाल स्वामियों और बुकिंग कराने वालों में एडवांस वापसी को लेकर विवाद भी हो रहे हैं जनवरी में 22, 23, 24 और 25 जनवरी को शादियां है तो फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख के शुभ मुहूर्त है बैंकट हॉल स्वामियों के पास इन तारीखों की पहले से ही बुकिंग हो चुकी थी कोविड-19 के प्रकोप के बाद अब बहुत से लोग इन तारीखों पर शादी कैंसिल कर रहे हैं माना जा रहा है कि एक एक बैंकट हॉल में दो से तीन शादियां कैंसिल हो चुकी है लोग बैंकट हॉल स्वामियों से एडवांस वापस मांग रहे हैं एडवांस वापसी की बात पर भी विवाद हो रहा है बैंकट हॉल स्वामियों का कहना है कि हम लोग पहले से ही गहरे संकट में हैं
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !