Bareilly News : थाना आंवला में डिस्ट्रॉय की गई 400 लीटर अवैध शराब,
बरेली ( अमरजीत सिंह )- तहसीलदार आंवला राम दयाल वर्मा के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी आंवला राकेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम आशिक कुमार, एसएसआई सुनील कुमार, तथा आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में डिस्ट्रॉय की गई
लगभग 400 लीटर यूरिया, गुड, और विषाक्त पदार्थ मिलाकर बनाई जाती थी शराब , थाना पुलिस की सक्रियता के चलाते हुए पकड़ी गई थी। बाइट,,तहसीलदार आंवला राम दुलारे वर्मा।