Bareilly news : दरवाजे के पास रखी ईँट को लेकर चाचा भतीजे में मारपीट 4 घायल
बरेली दरबाजा के पास रखी ईँट को लेकर भाई ने शराब पीकर किया विरोध दी गालियां इस बात को लेकर भतीजे और चाचा में हो गई मारपीट चार घायल घायल एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना भुता के गांव परेवा कुइया निवासी प्रेमपाल ने बताया उसके घर में काम चल रहा है सोमपाल ने ईँट निकालकर दरवाजे के बाहर रख दी थी सोमपाल का भाई परमेश्वरी शराब पीकर आया उसने गाली देना शुरू कर दी , इस बात को लेकर कहासुनी हो गई । परमेश्वरी के बेटे सुरेश , शेर सिंह , उमाशंकर , श्याम बिहारी ने लाठी-डंडों से प्रेमपाल के ऊपर हमला कर दिया प्रेमपाल को बचाने आए उनकी पत्नी गुड्डी , बेटे अवनीश और भाभी संगीता देवी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे 4 लोग घायल हो गए । घायलों को भूता सीएचसी में भर्ती कराया संगीता देवी के ज्यादा चोट आने के कारण उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया संगीता देवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।