Bareilly News : रोजगार मेले में 385 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया,
रोजगार मेले में 385 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसके सापेक्ष 108 का चयन तथा 18 को द्वितीय चक्र हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया
बरेली, 28 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के आदेशों के क्रम में विधानसभावार रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन लोटस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, फरीदपुर में आज प्रातः 10ः00 बजे से किया गया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 10 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में महेन्द्रा एन्ड महेन्द्रा, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, ए0के0सी बर्ड डिक्सन टेक्नोलॉजी, एंप्लॉयमेंट मंत्रा सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में 385 बेरोजगारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके सापेक्ष 108 का चयन तथा 18 को द्वितीय चक्र हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया। इस अवसर पर 11 चयनित अभ्यर्थियों को सहायक निदेशक सेवायोजन, बरेली मण्डल तथा कालेज के चैयरमैन श्री अभिषेक अग्रवाल द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मण्डल श्री त्रिभुवन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक विधान सभा में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बेरोजगार अभ्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। श्रंखला की इसी कड़ी में दिनांक 04 मार्च, 2023 को विकास खण्ड भोजीपुरा में सरदार बल्लभभाई पटेल ड्रिग्री कालेज में रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है।
श्री अभिषेक अग्रवाल चेयरमैन लोटस मैनेजमेंट इस्टीट्यूट, फरीदपुर सफल आयोजन हेतु सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मण्डल बरेली का आभार प्रकट किया तथा अनुरोध किया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम उनके संस्थान में आयोजित कराये, जिससे शिक्षित बेरोजगारों की रोजगार संबधी समस्याओं का समाधान प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के अन्त में श्री अभिषेक अग्रवाल द्वारा उपस्थिति अधिकारी, कर्मचारीगण तथा अपने संस्थान के समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय के श्री खुशाल सिंह, लाईबेरियन श्री अनूप दुबे, प्रधान सहायक श्री सैयद जहीर हुसैन, श्री अनिल कुमार पाठक, श्री ब्रजेश कुमार पाठक, श्री अतुल कुमार आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। संस्थान की ओर से श्री सुरेश चन्द्र राठौर, कैरियर काउंसलर का विशेष योगदान रहा।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन