Bareilly News : दो दिवसीय विशेष लोक अदालत में निस्तारित हुए 374 मामले
बरेली, 18 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दो दिवसीय विशेष लोक अदालत में 374 वादों का सफल निस्तारण किया गया।
अपर जिला जज नोडल अधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव ने बताया कि दो दिवसीय विशेष लोक अदालत के माध्यम से बैंकों के 374 मामलों का सफल निस्तारण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा बताया गया कि विशेष लोक अदालत में बैंकों के 3000 से ज्यादा नोटिस जारी किए गए थे। विशेष लोक अदालत में बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, यूको बैंक के साथ अन्य सभी बैंकों ने प्रतिभाग किया है।
विशेष लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कनिष्ठ सहायक बालकराम, शुभेंद्र पाराशरी, डाटा एंट्री ऑफिसर एहसान खान, पैरा लीगल वालंटियर शुभम राय, रजत कुमार, ज्वाला देव अग्रवाल, पुष्पेंद्र यादव, श्रीमती मिथिलेश गंगवार, श्रीमती साधना, तरुण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन